SITAMADHI: आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिले के मथुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में दिनांक 10/01/2021 को क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिले के गोयंका कॉलेज के प्रांगण में कराया जाएगा । बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा , साथ मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र प्रियदर्शी मौजूद रहे।
इस बैठक में कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा भी की गई । कार्यक्रम में पदाधिकारीगण रितुल झा, अनिल तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, मनोज कुमार, सौरभ पाण्डेय, अमन मिश्रा, मोहन कुमार, बालकृष्ण सिंह, सूर्यकांत उपाध्याय, धरम कुमार, सुबोध कुमार, सितेश्वर कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।