जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी)। पटना में आयोजित नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद के समक्ष नगर पंचायत, जगदीशपुर प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओं व विकास मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपरोक्त योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिये अनुरोध पत्र भी सौंपा गया है। प्रभारी मुख्य पार्षद ने उप मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाबत पत्रकारों को बताया कि वे अत्यंत उत्साहित हैं। उन्होंने बैठक में शामिल होकर विभिन्न मुद्दों को उठाने के साथ ही बताया कि मैं नगर के चौमुखी विकास के प्रति सजग व समर्पित रहा हूं व आगे भी जब तक समस्त वार्ड पार्षदों व आम नागरिकों का सहयोग मिलता रहेगा तो मैं आगे व लगातार नगर के विकास के प्रति समर्पित रहूंगा। उन्होंने बताया कि जिन मुद्दों को उठाया है उनमें नगर क्षेत्र को बनाएं अतिक्रमण मुक्त, सब्जी विक्रेताओं को स्थाई जगह सुनिश्चित हो, लंबित योजनाओं को पूर्ण किया जाए, मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण कार्य पूरा हो चुका है जिसकी राशि विभाग द्वारा नहीं दी गई है, नगर में नल-जल योजना का कार्य फेल है इसे यथाशीघ्र पूरा किया जाए व आजीवन कारावास की सजा होने के कारण मुख्य पार्षद का पद रिक्त हो गया है। उक्त पद को प्रक्रिया द्वारा जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिससे नगर का विकास सुचारू रूप से हो सके। इस संबंध में पत्राचार के माध्यम से वरीय पदाधिकारियों व राज्य निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराया गया है।
डिप्टी सीएम के समक्ष जगदीशपुर के विकास का उठाया मुद्दा, मुख्य पार्षद का रिक्त पद को पूरा करने की मांग
नगर परिषद बनते ही बदल जाएगी नगर की सूरत
उप मुख्यमंत्री के समक्ष उठाए गए नगर पंचायत को नगर परिषद के रूप में प्रोन्नत व विकास के मुद्दे पर स्वीकृति मिल जाती है तो जगदीशपुर नगर का कायाकल्प संभव है। इसी के साथ नगर की सूरत बदल जाएगी व नगर के विकास के साथ-साथ आसपास के इलाकों का विकास भी संभव है।
Leave a comment
Leave a comment