मोतिहारी । महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के मालिक अभिषेक कुमार के मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में मोतिहारी पुलिस जुटी हुई है। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है लेकिन पुलिस को अनुसंधान के क्रम में कई बड़े साक्ष्य मिले है जिससे ये प्रतीत होता दिख रहा है कि अभिषेक ने आत्महत्या की थी।
पुलिस को मृतक अभिषेक के गाड़ी में रखे लैपटॉप के बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वही बरामद मोबाईल के टॉवर लोकेशन और मैसेज से मृतक अभिषेक के कर्ज और तनाव में होने के भी मिले पुख्ता सबूत मिले है। सूत्र की माने तो मृतक अभिषेक ने अपने मोबाइल से मौत से पहले अन्तिम चैट एक एलआईसी के एक एजेन्ट के साथ करते हुए लिखा था कि यह हमारी अन्तिम चैट है सर् अब नही हो सकती मुलाकात। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर बहुत जल्द स्थिति स्पष्ट करने वाली है, एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर मोतिहारी डीएसपी सहित कई अधिकारी इस मामले के अनुसंधान में जुटे है । आपको बता दें कि तीन दिन पहले एनएच 28 पर अभिषेक के स्कोर्पियो में ही उसकी डेड बॉडी को पुलिस ने बरामद किया था, हालांकि परिजनों ने हत्या का एफआईआर दर्ज करवाया था ।