मोतिहारी। बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति हनुमान पांडेय के इन्तेजार में लगभग 2 घंटे तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को बैठना पड़ा। डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह, नगर विधायक प्रमोद कुमार, गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी भी शहर के एलएनडी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बैठे रहे लेकिन तय समय से लगभग डेढ़ घंटे बाद कुलपति पहुंचे।
दरअसल मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया था, सूबे के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व भजपा सांसद राधामोहन सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तय समय के अनुसार 1 बजे पहुंच गए लेकिन सेमिनार का शुभारंभ दोपहर के 3 बजे शुरू हुआ क्योकि कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति हनुमान पांडेय दोपहर के 3 बजे पहुंचे। इधर कुलपति के इन्तेजार में बैठे डिप्टी सीएम और सांसद ने चुप्पी साध ली है।