नई दिल्ली: एक बार फिर पूरा उत्तर भारत हिल गया. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भारत के साथ विदेशों में भूकंप के झटके लगे हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है. भारत के भी कई राज्य भूकंप से हिल गए. अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है. भारत के यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. श्रीनगर में भी झटके महसूस किए गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके लगे हैं. हालांकि, अभी तक कहीं से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लोग डरे हुए हैं. शनिवार रात में करीब 10:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भी भूकंप के झटके लगे हैं.