मोतिहारी । जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ट्रक की ठोकर साइकिल सवार एक 12 वर्षीय के बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना मुफ्फसिल थाना कर बतरौलिया उत्तरी ढेंकहा पंचायत की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चा साइकिल से आ रहा था इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया , जिससे बच्चा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस घटना स्थल पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया। इस दौरान ट्रक चालक को ग्रामीणों ने घंटो ट्रक ड्राइबर को बंधक बनाए रखा । वही ग्रामीणों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर मुआबजे की मांग कर रहे है। वही मौके पर पहुचे सदर सीओ संतोष कुमार सुमन ग्रामीणों को समझा बुझा कर ड्राइवर को बंधक से मुक्त कराने का प्रयाश कर रहे है।