जगदीशपुर (भोजपुर)। लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे व ऐसे गरीबों को आसानी से भोजन तथा पानी मिल सके, इसके लिए नगर पंचायत, जगदीशपुर प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व उनके सहयोगी पार्षदों ने ख्याल रख रहे हैं। प्रभारी मुख्य पार्षद व उनके सहयोगी वार्ड पार्षदों द्वारा सोमवार को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में छात्र संगठन राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संघ के अध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह, मिथिलेश पटेल, प्रवीण कुमार, राजू केशरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर कोविड मरीज और उनके परिजनों के बीच भोजन के पैकेट वितरण किया। ये भोजन के पैकेट नप द्वारा भेजा गया।
प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में 60 मरीजों के भोजन के पैकेट दिया गया व नगर के गर्ल हाई स्कूल में सामुदायिक किचेन में सवा तीन सौ लोगों को भरपेट भोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि मैं व पार्षद अर्जुन प्रसाद, रंजीत राज, शशिकमल, संजय पासवान, सुरेंद्र शाह, रविन्दर चौधरी, मुना चौधरी, जितेंद्र सिंह, बबलू गुप्ता, नायक सिंह व ध्रुव जी सहित अन्य पार्षदों ने निर्णय लिया कि नप के 18 वार्डों में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसको लेकर हेल्पलाइन( +91 98012 99560, +91 70043 11168 ) नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि एक फोन पर लोगों के बीच भोजन परोसा जाएगा। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अपने वार्ड के पार्षद से भी संपर्क कर भोजन भरपेट ग्रहण कर सकते हैं।
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी