● बैठक में शामिल रहे परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। स्थानीय जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस क्रय करने को लेकर बैठक हुई। आयोजित बैठक में भोजपुर परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद, एलडीएम ए०के वर्मा व एएसडीओ योगेंद्र कुमार मौजूद रहे। मौके पर परिवहन पदाधिकारी ने एंबुलेंस के क्रय हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही, लाभार्थियों को एंबुलेंस क्रय से संबंधित जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत जगदीशपुर, बिहिया व शाहपुर प्रखंड में दो-दो एंबुलेंस खरीद की स्वीकृति हुई है। बतादें कि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के दौरान प्रति प्रखंड दो-दो लाभार्थी को चयन कर एंबुलेंस के क्रय करने पर पचास प्रतिशत अथवा दो लाख रूपए तक का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार व अंचलाधिकारी जय राम प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।