रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। जदयू नेताओं ने पार्टी के निर्देश पर नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय में संचालित सामुदायिक किचन का जायजा लिया।
इस दौरान जदयू नेताओं ने स्वयं किचन में बना दोपहर का खाना चावल, दाल, सब्जी, खाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने बताया कि उक्त किचन में चल रहा भोजन पूरी तरह स्वादिष्ट व पौष्टिक है। साथ ही, यहां की व्यवस्था देखकर दिल गदगद हो गया। सीओ जय राम प्रसाद सिंह की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने बताया कि वहां प्रत्येक दिन 2 सौ जरूरतमंद लोग भोजन कर रहे हैं। मीनू में कोई भी कटौती नहीं की जा रही है व साफ-सफाई का पूरा ध्यान देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। आगे श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इस महामारी में कोई भूखे ना सोए, इसको लेकर ही सामुदायिक रसोईघर का संचालित किया गया है। इस मौके पर जदयू नेता रामाकांत सिंह, मुकेश कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।