गया. गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा गांव का आर्मी जवान पत्नी और बेटे के साथ रविवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया था. इसमें आर्मी जवान पिंटू सिंह, उनकी पत्नी काजल देवी व पुत्र रेहान की मौत हो गई थी. सोमवार को जवान पिंटू सिंह, उनकी पत्नी काजल देवी व पुत्र रेहान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मौजूद हरेक शख्स की आखों में आंसू थे. विह्वल कर देने वाला दृश्य था कि एक साथ, एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. बच्चे को भी वहीं दफनाया गया. बेहद ही मार्मिक पल था जिसे देखने वाला हर शख्स रो रहा था. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया से पहले आर्मी जवान का शव गया आर्मी कैम्प में लाया गया. फिर डीहा गांव से कई लोग भी सुबह से ही आर्मी कैम्प पहुंचे थे.
दोपहर बाद जवान के शव को तिरंगा में लिपटे पिंटू के शव को कोसडीहरा ले जाया गया. सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. ग्रामीणों ने नम आंखों के देश की सेवा में लगे इस लाल को अंतिम विदाई दी.बता दें कि पति-पत्नी का अंतिम संस्कार उनके भतीजे ने मुखाग्नि दी. आर्मी के जवान पिंटू कुमार और उनकी पत्नी काजल सिंह को एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया जबकि बच्चे का शव कुछ ही दूरी पर नदी में दफनाया गया.
मृतक पिंटू कुमार मथुरा में आर्मी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ थे और कुछ ही दिन पहले प्रमोशन होकर नायक बने थे. वे गया जिले के गुरारू प्रखंड के दिहा पंचायत में अपना नया घर बनवाए थे जिसका गृह प्रवेश करने के लिए 1 महीने की छुट्टी पर Gaya गया आ रहे थे तभी रविवार की देर शाम कैमूर के दुर्गावती के पास गिट्टी लदा ट्रक इनकी कार पर पलट गया जिसमें आर्मी के जवान, पत्नी, एक मासूम बच्चा की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि 7 वर्षीय बेटी सही सलामत बच गई. सभी का पोस्टमार्टम कैमूर में ही कर दिया गया था जिसके बाद सभी का शव आर्मी हॉस्पिटल Gaya लाया गया और कागजी कार्रवाई के बाद आर्मी के गाड़ी से श्मशान घाट लाया गया.