अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार के समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत आधारपुर आपसी रंजिश में हसनैन उपमुखिया ने भगत के बेटे को गोली मारी मौके पर हुई मौत।
गोलिमारकर हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के उग्र भीड़ ने कारबाई करते उपमुखिया हसनैन के घर पर चढ़कर गाड़ी में आग लगाई, परिजनों पर हमला किया आधारपुर गोली कांड के बाद अभी तक पलरु राय के पुत्र श्रवण राय समेत उपमुखिया मो० हसनैन की पत्नी, भतीजे समेत 3 की मौत की सूचना व अन्य के घायल होने की सूचना है ।
मौके पर मुफसिल पुलिस पहुची और स्थिति को संभाला और घायलों को समस्तीपुर सदर अस्तपताल भेजा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए दो मरीज को Dmch भेज दिया जहा एक कि हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।