मोतिहारी/ पताही: आदित्य रंजन सिंह:- पताही पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार रात्रि थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव निवासी नागेन्द्र मंडल के घर पर छापामारी कर 98 बोतल ब्लू बीएलआरडी अंग्रेजी शराब को बरामद किया। पुलिस ने शराब कारोबारि नागेंद्र मंडल को शराब के साथ में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि कई दिनों से शराब बेचने कि सुचना मिले रही थी। इसी पर करवाई करते हुए छापेमारी किया गया तो 98 बोतल ब्लू बीएलआरडी अंग्रेजी शराब बरामद हुए और साथ में शराब कारोबारी नागेन्द्र मंडल को गिरफतार किया गया। शराब कारोबारी से पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मोतिहारी जेल भेज दिया गया है। छापामारी अभियान में एसआई लाल साहेब, दरोगा अजीत कुमार गुप्ता, शिव जालंधर सिंह वं सोंफ बल के जवान शामिल थे।