● राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संघ के बैठक में सात बने नए सदस्य
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर के वार्ड संख्या छह स्थित राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संघ कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भव्य तिरंगा यात्रा व सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में गहन विचार-विमर्श की गई। इसकी अध्यक्षता नगर मंत्री पिंकू कुमार ने किया। बैठक की शुरुआत कोरोना काल में की गई संगठन द्वारा कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट की गई। इसके पश्चात बैठक में शामिल नए युवाओं को संगठन का सदस्यता ग्रहण कराया गया। अध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह ने बताया कि हरेन्द्र कुमार, मंटू कुमार, ओम प्रकाश, हरखेंन कुमार, रिशु कुशवाहा अंकित केशरी व अजय कुमार को संगठन का उद्देश्य से अवगत कराते हुए सदस्यता ग्रहण कराया गया। ऋतिक ने बताया कि अगले माह दस जुलाई से बड़े पैमाने पर संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसमें क्षेत्र के युवाओं को संगठन से जोड़कर छात्र हित व समाज हित में कार्य करने को प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि नगर के सभी वार्डों में संगठन का गठन किया जाएगा। ताकि स्वतंत्रता दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर ऐतिहासिक बनाया जा सके। इस मौके पर मिथिलेश कुमार, विक्की कुमार, सोनु कुमार, रोहित कुमार, मंजीत मिश्रा, सूर्यकांत, अभिषेक कुमार, अभय मिश्रा, अभिनाश सिंह मुकेश यादव, सुमित आनंद अभिषेक कुमार, राहुल कुमार और रिशु कुशवाहा मौजूद रहे।