अमरदीप नारायण प्रसाद।
दलसिंहसराय :- थाना क्षेत्र के कोनैला जेल रोड महनैया मस्जिद के पास बुधवार की शाम ठेले और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी युवक की पहचान दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के बसढिया निवासी
अशोक सहनी के पुत्र लक्षमण सहनी(28) के रूप में हुई है.बताया जाता है कि बाइक सवार बाइक से अपने घर बसढिया जा रहा था.
तभी महनैया मस्जिद
के पास सामने से आरही एक इलेक्ट्रिक ठेले में जोरदार टक्कर हुई.जिससे बाइक सवार बुरे तरीके से जख्मी हो गया.स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जँहा प्राथमिकी उपचार के बाद उसे गम्भीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया.