अमरदीप नारायण प्रसाद
माले टीम ने घायल दुकानदार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोशा दिया
ताजपुर में अमन- चैन कायम रखने को संघर्ष जारी रहेगा- माले।
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर राजधानी चौक पर स्थित नवउद्धाटित कपड़े की दुकान अलतलहा फैशन पर तथाकथित नाम को लेकर किया गया विवाद के साथ भीड़ हमले की निंदा करते हुए घटना की जांच कर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है.
माले टीम ने हमले में बर्बाद दुकान समेत रेफरल अस्पताल में ईलाजरत घायल दुकानदार मो० इलियास(48), मो० एहशान (24) आदि से मिलकर मामले की जानकारी लिया तथा न्याय दिलाने का भरोशा दिलाया.
माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा अमन- चैन, भाईचारा को बिगाड़ने की कोशिश किया जा रहा है. ऐसे तत्वों के खिलाफ भाकपा माले का लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रहेगा. माले नेता ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले को विभिन्न एंगल से गंभीरतापूर्वक पड़ताल कर जल्द शख्त कारबाई करने की मांग की है.