नालंदा :- बिहार के नालंदा जिले में सांप के डसने से भाई-बहन की मौत हो गई. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके की है. यहां बड़की घोसी गांव में सांप के डसने से भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर में दोनों भाई और बहन साथ में खेल रहे थे. इसी दौरान वहां झाड़ी से निकल कर एक जहरीली सांप ने दोनों बच्चों को काट लिया. जिससे दोनों बच्चों की हालत बिगड़ गई.
स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में पास के ही एक अनुमंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दोनों बच्चों का इलाज़ चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान दोनों भाई-बहन ने दम तोड़ दिया. दोनों मृतकों की पहचान प्रीति कुमारी (8) और सोनू कुमार (6) के रूप में की गई है.
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना संबंधित थाने में दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.