और सभी पंप चालक लगभग कर्तव्य पूर्ण रूप से ड्यूटी कर रहे हैं। लगातार अभी वर्तमान समय तक हमलोग लगभग 6 से 7 घंटा ड्यूटी भी कर रहे हैं । बीते 12 महीने से वेतन भुगतान हम लोगों को नहीं किया गया है। बालाजी कंट्रक्शन कंपनी की ओर से, वही सभी पंप चालकों ने बताया कि मात्र ₹18000 हम सभी गरीब पंप चालकों को मिला है । जबकि दूसरे कई प्रखंडों में ₹6000 प्रति माह के हिसाब से हर माह वेतन भुगतान किया जा रहा है। स:समय, मगर हमलोग को स:समय रुपया की भुगतान नहीं मिलने के कारण से सभी पंप चालकों द्वारा एक निर्णय लिया गया हैं कि दिनांक 16.08.2021 तक सभी पंप चालकों का वेतन का निदान नहीं किए जाने पर, हम लोगों के द्वारा 17.08.2021 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, और तब तक सभी प्लांट अगले निर्णय तक बंद रहेंगे ,अध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में बहुत सारे प्रखंड में प्रति माह पंप चालकों को वेतन दिया जा रहा है। उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां ने बताया कि यह कैसा अन्याय है। सरकार की कहीं वेतन, कहीं कुछ नहीं, मौके पर सभी पंप चालक उपस्थित होकर स्थानीय पदाधिकारी से लेकर वरीय अधिकारी तक को प्रतिलिपि सहित ज्ञापान सौप कर न्याय की गुहार लगाई। पंप चालकों में बादल मेहता, अनवर आलम, मोहम्मद सिराज, अमित कुमार, मोहम्मद नसीम, निरंजन कुमार, गौरव कुमार, सुबोध कुमार सिंह, मोहम्मद मिसाल जितेंद्र ऋषि अशरफी पासवान शंभू ऋषि राकेश कुमार बेचन कुमार सुबोध कुमार सिंह रामलोचन मेहता पंकज कुमार अमन कुमार मोहम्मद जैनुद्दीन दिवाकर मिश्र गौतम कुमार सुमन कुमार मोहम्मद फिरोज आलम किरण देवी मंगल प्रसाद शर्मा अजय ऋषि रामलोचन आदि उपस्थित रहे
मांगन मुखिया कटिहार
कटिहार जिले के अंतर्गत कोढा़ प्रखंड क्षेत्र के 4 पंचायत कोढा़, मूसापुर, पवई, बासगाड़ा मे लगे नल जल योजना के अंतर्गत कुल 81 प्लांट लगायी गयी प्लांट को चलाने के लिए पंप चालकों की बहाली की गई थी। यह कह करके कि प्रति माह छह हजार रुपये वेतन सभी को दी जाएगी ।