भोजपुर। भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र में सामाजिक व राजनीति कार्य को लेकर अपनी पहचान रखने वाले पिंटू प्रसाद उतरदाहां पंचायत से मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी को लेकर शनिवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से कहा कि अपने समर्थकों के लगातार आग्रह पर मुखिया पद के उम्मीदवारी का फैसला लिया है। पंचायत की जनता ने अगर अपना आशीर्वाद दिया तो वे पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे। पंचायत में बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही, स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार पर फोकस रहेगा।
इसके पहले उतरदाहां
पंचायत से हजारों जनसमूह के साथ उत्साही माहौल में ढोल-नगाड़े व अबीर गुलाल उड़ाते हुए पिंटू प्रसाद नामांकन करने को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के उपरांत समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ पिंटू प्रसाद को भव्य स्वागत किया इस सम्मान को पाकर पिंटू गदगद दिखे।