भागलपुर : (अमरजीत सिन्हा) शाहकुंड प्रखंड में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई दिखी जहां पर राजस्व कर्मी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है दरअसल मामला राजस्व कर्मी को 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार करने का है गिरफ्तार राजस्व कर्मी की पहचान अभिनंदन प्रसाद सिंह के रूप में की गई है , राजस्व कर्मचारी अंचल निरीक्षक के रूप में शाहकुंड अंचल में कार्यरत थे , स्थानीय सूत्रों की माने तो किसी कार्य कराने को लेकर 100000 रिश्वत की मांग की थी , इनकी गोपनीय सूचना निगरानी विभाग को मिल गया जिसके बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी अभिनंदन प्रसाद सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।।।