पटना(राजा झा)। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी नीतीश और तेजस्वी पर हमलावर है, राज्य में लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर जहां बीजेपी के नेताओं के ओर से दावा किया जा रहा है की बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है तो नीतीश – तेजस्वी कह रहे की बिहार में जनता का राज है, इनसब के बीच उत्तर बिहार में लोग दबे जुबान से ये भी कह रहे की पहले लालू यादव अपराधियों के पाप धोते थे, अब तेजस्वी यादव भी वही कर रहे हैं।
दरअसल तेजस्वी यादव और लालू यादव की तस्वीर उत्तर बिहार के एक कुख्यात अपराधी के साथ वायरल हुई थी, मोतिहारी का एक अपराधी ने राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, इस मुलाकात के बाद सवाल भी उठे थे की क्या तेजस्वी यादव अब राबड़ी आवास पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं या पाप धो रहे है।
जिस अपराधी की तस्वीर तेजस्वी यादव के साथ वायरल हो रही है उसपर हत्या, रंगदारी, धमकी देने और जमीन हड़पने का कई बड़े आरोप है। हत्या और रंगदारी के मामले में वह जेल से फिलहाल बेल पर है।