मगध प्रमंडल स्तरीय गरीब जगाओ रैली हिंदुस्तान अवाम मोर्चा पार्टी के द्वारा की जा रही है इसकी तैयारियों को लेकर के पार्टी के आयोजन समिति की एक बैठक हुई एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान जाकर के तैयारियों से संबंधित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन और टेकारी के विधायक अनिल कुमार ने गया के गांधी मैदान में जाकर के तैयारियों से संबंधित तैयारियों से संबंधित जायजा लिय।
डॉक्टर संतोष मांझी ने बताया कि गरीब जगाओ रैली के माध्यम से लोगों की जनहित की समस्याएं सामूहिक समस्याएं और हो रहे परेशानियों को हम लोग समझने का प्रयास कर रहे हैं और गरीब जगाओ रैली के माध्यम से पूरे मगध प्रमंडल के लोगों को हमने हवन किया है कई संग संगठन के लोग सार्वजनिक रूप से अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं इन्हीं सब समस्याओं को लेकर के पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी जायजा लेंगे और कोई ठोस निर्णय तय होगी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने राजेश पांडे ने कहा कि मगध प्रमंडल के सभी प्रखंडों से हमारे कार्यकर्ता के साथ-साथ आम आवाम भी अपनी समस्याओं को लेकर के एकत्रित हो रहे हैं हम लोग उसको संकलन कर सरकार के पास भेजने का काम करेंगे साथ ही साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता ई.नंदलाल माझी ने कहा कि गरीब जगाओ रैली में लगभग 100000 लोगों की शामिल होने की संभावना है जिसमें गणेश संपर्क यात्रा के दौरान लोगों का रुझान पार्टी की ओर आया है जगह-जगह जाकर के लोग और हमारे कार्यकर्ता उनकी बातों को सुनने का काम किया है तैयारी तैयारी समिति में जायजा लेने प्रमुख रूप से पार्टी के सचिव निलेश कुमार पंकज सिंह दिवाकर सिंह परमार दिना मांझी राकेश कुमार , आयुष कुमार रामस्नेही मांझी संतोष सागर आदि ने निरीक्षण किया।