गया:अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के 75 वें वर्ष पूरे होने के अवसर पर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा गया शहर के कालीबाड़ी स्थित कार्यालय में मानवाधिकार विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकार समाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, चिकित्सक समाज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यातायात पुलिस उपाधीक्षक निशु मल्लिक ने कहा कि वर्तमान समय में मानवाधिकार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पुरी दुनिया में अपने अधिकारों से लोगों को जागरूक करना है। मानवता के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकना एवं उसके खिलाफ संघर्ष को नई आवाज देने में इस दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका है। मानवाधिकार का संरक्षण सभी के सहयोग एवं कानून का साथ मिल कर किया जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज पूरे विश्व में मानवाधिकार हनन के बढ़ते मामलों से मानवता को खतरा है। और इसके लिए हम सभी को आवाज उठाने एवं नागरिकों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। और राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा प्रयास जारी हैं।