नवादा: (मोनू कुमार मुन्ना) सोमवार की अहले सुबह वन विभाग की टीम ने रजौली थाने के वन क्षेत्र बुढ़ियासाख गांव के पास से छापेमारी के क्रम में 4 क्विंटल जंगली लकड़ी को जब्त कर लिया। साथ ही लकड़ी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।
वहीं कई अन्य लकड़ी तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर घने जंगल की ओर भागने में सफल रहे।
छापेमारी के बाद वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए लकड़हारा को जेल भेज दिया गया है।
रजौली पूर्वी के फॉरेस्टर वीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से सखुआ की लकड़ी काटकर भारी मात्रा में लाया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में वन विभाग की पूरी टीम ने सोमवार की अहले सुबह छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में बुढ़ियासाख गांव के पास से 4 क्विंटल जंगली लकड़ी को जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम को देखते ही लकड़हारों का समूह वहां से भागने लगा। इसी क्रम में छापेमारी टीम ने रजौली थाने के अधवरवा गांव के अर्जुन तूरिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जंगल से लकड़ी काट कर बेचने के आरोप में वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से अर्जुन तुरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।