WEST CHAMPARAN: बिहार पुलिस की छवि फिर एक बार धूमिल हुई है. बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना के एक एएसआई पर वाहन जांच के नाम पर रिश्वत लेते तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. चौतरवा के जयसवाल ट्रेडर्स सीमेंट दुकान में जब ASI राकेश सिंह रिश्वत ले रहे थे तब यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल कागजात जांच के नाम पर ASI ने दस हज़ार रिश्वत की मांग की. बात दो हज़ार पर बन गई जबकि चालक के पास सिर्फ 1500 रुपये ही थे. शेष 500 के लिए ASI राकेश सिंह दुकानदार के काउंटर पर पहुंचकर ले लिया। पैसे के नशे में चूर इस जमादार की घूस लेते तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई और अब व्यवसायी ने वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है.
बगहा के एसपी राजीव रंजन ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद थानाध्यक्ष और वरीय पदाधिकारी से रिपोर्ट की मांग की गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी