हाजीपुर: इस वक्त बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे स्थित होटल में घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। कई लोगों के हादसे में घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। दो लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। घटना देसरी थाना क्षेत्र सुल्तानपुर नयागांव पूर्वी पंचायत के समीप घटित हुई है। भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई है। वहीं देसरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि विवेक ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे होटल में घुस गई। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है।
हादसे के लिए जिम्मेदार बस चालक के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की है। बस के शीशे लोगों ने तोड़ दिए हैं। गुस्साये लोग बस चालक को गिरफ्तार करने और मृतकों और घायलों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन लोगों काे समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटा है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की जा रही है। कोशिश है कि इससे पहले सभी मृतकों की पहचान हो जाए और उनके स्वजनों को हादसे की खबर दे दी जाए।