अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर: दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड 8 काली मंदिर के परिसर में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम,पूसा के द्वारा समुदाय आधारित आजीविका परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 राहत सामग्री वितरण जिसमें करोना वायरस संक्रमित वैश्विक महामारी के संकट के दौर में वैसे लोग जो अत्यंत गरीब विधवा महिलाओं को एवं विकलांग लोगों को दैनिक उपयोगी सामान दिया गया जिसमें आटा चावल दाल रिफाइन आदि
सामान देकर इस संकट के दौर में एक सहयोग के रूप में उनको दिया गया उपस्थित नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरी एवं फेस मार्क्स उपयोग करने का भी आग्रह किया साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को भारत सरकार और बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी पहुंचाने का भी संकल्प लिया आज पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है इस संकट के घर ही में भी पूरा देश मजबूती के साथ लड़ रहा है जिसमें हम लोगों का एक दूसरे का कर्तव्य बनता है कि अपने समाज में अत्यंत गरीब तबके के लोग को भी इस घड़ी सहयोग करने का जरूरत है बहुत जल्द इस संकट से हम लोग निकलेंगे और फिर जिस तरह अपनी जिंदगी को हम लोग जीते थे उस तरह जिएंगे भी आज हमारा भारत देश युवाओं का देश है जिसमें युवाओं को इस संकट की घड़ी में लोगों को जागरूक करना चाहिए इस मौके पर सहयोगी के रुप में उपस्थित जय जवान जय किसान युवा क्लब के सचिव रौशन कुमार कुमार ने भी उपस्थित लोगों को इस संकट से उबरने के लिए एक ही मात्र रास्ता है सामाजिक दूरी का पालन करने को बताया। मौके पर उपस्थित आगा खान के सुपरवाइजर दिनेश कुमार, दिपक रौशन , संजीव कुमार,विनय राय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सेवक कल्याणपुर के रवि रौशन कुमार , क्लब सचिव रौशन कुमार,अजय कुमार, रूबी राय उत्कर्ष प्रकाश उपस्थित थे।