पटना : बिहार में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1076 की वृद्धि हुई है. पिछले दो दिनों में राज्य के 33 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27455 हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमित होनेवालों में 17535 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 10118 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. राज्य की रिकवरी रेट 63.87 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 18 जुलाई को कुल 33 जिलों में 727 नये संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिला में सर्वाधिक 143, भागलपुर में 64 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा रोहतास में 56, समस्तीपुर में 51 और भोजपुर में 50 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वहीं, अररिया में तीन, अरवल में चार, औरंगाबाद में 32, बेगूसराय में 10, बक्सर में 24, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 28, गोपालगंज में 10, जहानाबाद में दो, कैमूर में दो, खगड़िया में 12, किशनगंज में 13, लखीसराय में 22, मधेपुरा में नौ, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में चार, नालंदा में 18, नवादा में 13, पूर्णिया में 32, सहरसा में पांच, सारण में 31, शेखपुरा में 20, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में एक, सीवान में पांच, वैशाली में 19 और पश्चिम चंपारण में 14 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा नाडिया और हावड़ा के एक-एक सैंपल की जांच पटना में की गयी है.