बेगूसराय:(राकेश यादव) बछवाड़ा: सरकार शराबबंदी के प्रति काफ़ी संवेदनशील है, मगर पुलिस की कर्तव्यहीनता जहां सरकार के कार्य शैली को बदनाम कर रही है। वहीं पुलिस के लिए यह शराब बंदी मलाईदार साबित हो रही है। बताते चलें कि शराब माफिया एवं बछवाड़ा थाने के एसआई अरूण कुमार सिन्हा एक आडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में एक युवक मोनू कुमार (काल्पनिक नाम) एवं बछवाड़ा थाने के एसआई अरूण सिन्हा के बातचीत के दौरान उक्त एसआई युवक से सीधे तौर पर एक लाख रूपए बतौर रिश्वत मांगी जा रही है।
उक्त धटना के विडियो व आडियो वायरल होते हीं जहां पुलिस महकमे में भुचाल आ गया है, वहीं आम लोगों में पुलिसिया चरित्र की काफ़ी छीछालेदर हो रही है। युवक नें भी खुद के द्वारा जारी विडियो में कहा है कि मेरा मोबाइल नंबर 7631017718 है। इस नंबर पर थाने के एसआई अपने मोबाइल नंबर 7870975995 से फोन कर एक लाख रुपए की मांग की जा रही है। एस आई और थाने के थानाध्यक्ष मुझे तंग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने के एवज में शराब के मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देने की धमकी देते हैं। यह वहीं दरोगा अरूण सिन्हा है जो पिछले दिनों बैठ कर चाय की चुस्की ले रहे थे और अरबाज पंचायत में मुखिया अपने गुंडों से सरपंच की उपस्थिति में बांध कर पिटवा रहा था।