SITAMADHI : सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सीएसपी संचालक की हत्या के बाद में शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया और शव के साथ प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर आगजनी कर आगमन को पूरी तरह से ठप कर दिया है।
इतना ही नहीं आका्रशित लोगों ने रीगा-बैरगनिया मार्ग को भी जाम कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने सीतामढ़ी पुलिस प्रशासन और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा था, जबकि मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे, लेकिन लोग किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे।
लोगों का कहना था कि लगातार आपराधिक वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है।
बताते चलें कि कल सीतामढ़ी के रीगा स्थित बैंक के समीप सीएसपी संचालक सुजीत कुमार की गोली मारकर हत्या करने के बाद सके पास से पांच लाख रूपये लूट लिए गए थे। सुजीत बैंक से पैसे लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच बैंक के समीप चौक पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।