PATNA: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम हाउस में कोरोना का दस्तक, सीएम नीतीश के परिवार के सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाया है, इन्हें पटना में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. देर शाम एम्बुलेंस जरिए उन्हें ऐम्स ले जाया गया.
मुख्यमंत्री के परिवार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है आनन-फानन में मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया जा रहा है. परिवार के सभी सदस्य भी होम क्वारंटीन हो गए हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री आवास से कुल 16 लोगों के सैंपल आईजीआईएमएस जांच के लिए भेजे गए थे. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री आवास और उप मुख्यमंत्री आवास से जुड़े लोगों के सैंपल लिए गए थे.