छपरा: आगामी 7 सितंबर को 11:30 बजे होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर जदयू पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा समेत सारण क्षेत्र की महिलाओं को इस डिजिटल रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सारण की महिला कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में सीएम की रैली एलईडी स्क्रीन प्रोजेक्टर पर दिखाई जाएगी. इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं से बैठक कर के अलग-अलग निर्देश दिया जाएगा। ताकि प्रत्येक पंचायत और एक- एक गांव में सीएम नीतीश कुमार की रैली का सदेश पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है।मुख्यमंत्री के 15 वर्षो के विकास कार्यो से राज्य की जनता अभिभूत है।