रंजन कुमार
बड़ी खबर रोहतास से आ रही है। जहां करगहर थाना अंतर्गत बड़की अकोढ़ी गांव में एक पुराना दो मंजिला मकान के गिर जाने से उसमें दबकर दो बच्चा सहित तीन की मौत हो गई। मृतक में एक महिला चानो देवी भी है। वहीं सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें बच्चे तथा महिलाएं भी हैं। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर लाया गया है। सभी एक ही परिवार के हैं। घायलों में एक बच्ची, दो बच्चा तथा 2 महिला भी शामिल है।परिजन ने बताया कि 2 दिन पूर्व जब मूसलाधार बारिश हुई, तो पुराना मकान में दरार आ गया था। वह लोग मरम्मत करने की सोच ही रहे थे कि अचानक रात में यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गये हैं तथा जमीनदोज मकान मलबे को हटाया जा रहा है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बता दें कि यह पुराना मकान बड़की अकोढ़ी के छटू राम का था।