रंजन कुमार
सासाराम : रोहतास जिला के चेनारी सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए भाजपा सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान ने दावा ठोक दिया है। आज जब वह भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए जाने के बाद पहली बार अपने गृह जिला सासाराम पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में भाजपा सांसद के पुत्र छेदी रवि पासवान ने कहा कि वे चेनारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के 8 हज़ार से 10 हज़ार नए सदस्य बनाए हैं। ऐसे में चेनारी विधानसभा सीट पर उनका हक बनता है। अगर पार्टी मौका देगी तो वह चेनारी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहेंगे। बता दें कि चेनारी विधानसभा सीट फिलहाल जदयू के कोटे में हैं और जदयू के विधायक ललन पासवान वहां से सिटिंग एमएलए हैं। ऐसे में महागठबंधन के घटक दलों में जदयू के एक सीटिंग सीट पर भाजपा के सांसद-पुत्र ने दावा ठोका है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में कानाफूसी शुरू हो गई है। बता दें कि पहले से ही कई मुद्दों को लेकर भाजपा सांसद छेदी पासवान तथा जदयू विधायक ललन पासवान में तनातनी देखी गई है। अब जबकि सांसद-पुत्र ने चेनारी विधानसभा सीट पर दावा ठोक दिया है। ऐसे में रोहतास जिला एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।