मोतिहारी:( दिव्यांशु रमन ) मनुष्य जीवन मे जन्म लेने के लिए ना जाने कितने अच्छे कर्म करने होते है तब जाकर एक जीवन मिलता है मनुष्य योनि में जन्म लेने के लिए लेकिन आजकल तो किसी भी मामूली ,आपसी कलह पर जान देना, आत्महत्या करना आम हो गई है
बिहार में लगभग हर रोज किसी ना किसी आपसी कलह के कारण या यू कहे तो घरेलू विवाद के कारण घर मे झगड़ने के कारण घर के एक सदस्य की जान जाती ही है।
ताजा मामला सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर रामपुर गांव की है जहाँ अपने साले की शादी में आए जीजा की संदिग्ध अवस्था मे आज सुबह डंडी टोला गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक दीवार में लगी हुई लोहे की रॉड में मॉफरल से लटकी जीजा की शव मिली जब सुबह सुबह गांव के लड़के अपनी व्ययाम करने के लिए रोड पर निकले उसी दौरान कुछ लड़कों ने देखा की कोई युवक फंदे से लटका हुआ है तो तुरंत सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल को ईसकी सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को नीचे उतारा गया जांच करने के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उसके बाद मृतक के पॉकेट से मिले एक पहचान पत्र के सहारे पुलिस ने मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया तब पता लगा की मृतक प०चंपारण के नौतन थाना के डाबरिया गांव के निवाशी रामाश्रय शाह का पुत्र बिपिन शाह है जो की कुछ दिन पूर्व ही अपने ससुराल श्रीपुर रामपुर अपने साले की शादी में आया था उसके बाद पुलिस ने मृतक के ससुराल वालो को सूचना दी फिर ससुराल वाले घटनास्थल पर पहुँचे ईस मामले को लेकर चर्चाए गर्म है आखिर ये हत्या है या आत्महत्या पुलिस ईन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।