पन्नलाल कुमार
छपरा: सारण छपरा शहर में युवाओं द्वारा पक्षियों को बचाने के लिए ये खास मुहिम, हर तरफ हो रही सराहना खूब हो रही है।आपको बता महाकाल सेवा समिति की तरफ से लगातार शहर के हर एक कोने कोने में पक्षियों के राहत के लिए तीन के डब्बे निर्मित घोसले बनाकर लगाने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।
अभी तक शहर के गांधी चौक मुंसिपल चौक कचहरी स्टेशन कटहरी बाग मौना नीम जिला परिषद कार्यालय नगर पालिका डीटीओ कार्यालय थाना चौक दहिया व पंकज सिनेमा और आगे भी हमारी कोशिश रहेगी कि शहर के हर कोने कोने में लगया जा चुका है,अभी तक 120 पीस शहर के विभन्न चौक चौराहे पर लगा चुके है और आगे ऐसी ही हमारी युवाओ की टीम की प्रयास चलती रहेगी।
श्याम कुमार, विक्की कुमार, सूरज बाबा, अमित जायसवाल, गोलू राज, सिद्धार्थ सिंह, सवनिष अर्णव(मोबिलिटी), सुनील कुमार आदि।