सारण 🙁 पत्रालाल कुमार) मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निश्चय संवाद कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा व प्रखंडों में जिम्मेवारी तय करने के लिए छपरा टांडी में जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ की एक बैठक जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद के निर्देशानुसार तय किया गया कि गांव में बूथ व पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड व जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही अधिकाधिक संख्या में आमजन को शामिल करना है। ताकि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं आम जन मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनें और विकासोन्मुख विजन को जानें। इसके लिए एलईडी टीवी सहित अन्य साधनों का उपयाेग किया जाएगा। इस दौरान कोराेना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग व फिजीकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य हाेगा। बैठक प्रारम्भ करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से वाल्मिकी पाठक, अभिनाश सिंह उर्फ संजय सिंह, रूपेश सिंह,संजीव्र सिंह प्रभुनाथ सिंह पटेल,मुन्ना कुमार निक्की,अजीत नारायण सिंह, सोनु कुमार सिंह,बसंत सिह,ललन सिंह,नीरज कुमार सिंह,मनिन्दर कुमार सिंह,कृष्णनन्दन कुमार सिंह,किशुन प्रसाद,शशि भूषण सिंह,अशोक तिवारी,प्रमोद सिंह, सहित प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।