अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : साइकिल गर्ल के नाम से देश में पहचान बना चुकी ज्योति कुमारी का आगमन समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के नत्थूद्वार गांव में हुआ, जानकारी मिलने पर स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के सचिव त्रिपुरारी झा पहुंच कर ज्योति को एक छायादार पेड़ एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया, ज्योति अपने बुआ से मिलने नत्थूद्वार गांव आई थी उसकी बुआ की शादी नत्थूद्वार गांव के शिबु पासवान के सबसे छोटे पुत्र अरविंद कुमार के साथ शनिवार को हुआ था इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कहा कि ज्योति अब देश की बेटी बन चुकी है हम लोग नत्थूद्वार अपनी बहन से मिलने एवं घर द्वार देखने ज्योति के साथ यहां आए हैं मालूम हो कि कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच दिल्ली से अपने बीमार पिता को लेकर से 12 00 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने घर आई थी जिससे वह सुर्खियों में आई , ज्योति का घर दरभंगा जिला के सिंघवारा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव पड़ता है इस मौके पर इकाशा आईसीआई के छात्र मेंबर रवि कुमार ने भी ज्योति ज्योति को बधाई दी… ज्योति को देखने के लिए लोगों का ताता लगा रहा देखने वालों में आशुतोश कुमार, राजू कुमार , मुनील पासवान आदि पहुंचे हुए थे