SAHARSA: (अमीर झा) सहरसा ज़िला के सदर थाना क्षेत्र के सीताराम चौक वार्ड नम्बर-35 के समीप अपराधियो ने शाम के लगभग 6 बजे सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक निवासी आनंद रॉय को गोली मारकर हत्या कर दिया।
सूत्रों के अनुसार मृतक अपने काले रंग की स्कूटी से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार पर दो युवक ने स्कूटी को रोका , चौक पर पहले किसी बात को लेकर कहा सुनी हुआ बाद में एक युवक ने गोली मार बाइक सवार नो दो ग्यारह हो गया । इस बीच आनंद रॉय रोड पर घायल गिरा था। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी एवं थाना अध्यक्ष आर के सिंह अपने दल बल के साथ निजी अस्पताल पहुँच कर घटना से अवगत हुए। बाद में अपराधियों के धरपकड़ हेतु छापेमारी शुरू कर दिया है।