बछवाड़ा/ बेगूसराय सं:- मिथिला प्रसिद्ध झमटिया गंगा धाम पर एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति नें निजी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार नें बछवाड़ा कांड संख्या 165/21 दर्ज कराया है। पीड़ित पत्रकार दीपक कुमार राय नें बताया कि सुचना मिली थी कि झमटिया गंगा घाट पर प्रतिबंध के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे हैं, सभी दुकानें खुली हुई है। तत्पश्चात खबर कवरेज करने मैं उक्त धार्मिक स्थल पर गया था। प्रतिबंध के बाद भी खुली दुकानों का मैं विडियो बना रहा था। इसी बीच सहदेव यादव का पुत्र मोहन यादव अचानक आकर मेरा मोबाइल छीनने लगा। मेरे साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत किसी प्रकार का मेला, मजमा लोगों का जमघट लगाने पर सख्त मनाही है। सरकार के उक्त आदेश का महज औपचारिकता पूरी करते हुए अंचलाधिकारी नेहा कुमारी नें घाट के प्रवेश द्वार पर हीं प्रतिबंध का बोर्ड लगा रखा है। प्रतिबंध के बोर्ड को छोड़कर घाट पर सबकुछ सामान्य दिनों की तरह ही चलता है, जो नियमानुसार अनुचित है। लाॅकडाउन के कारण विगत दो वर्षों से घाट का टेंडर नहीं हो सका है। इसलिए घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों, दुकानदारों, मुण्डन संस्कार आदि कराने वालों से सैरात वसुली राजस्व कर्मचारी के द्वारा ही किया जाता है। प्रतिबंध बोर्ड के अंदरखाने आमदनी जारी रखने के उद्देश्य से हीं दुकानें खोलने व मेला लगाने की खुली छूट दी गई थी। इन टुटते नियमों की खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर हमला करने वाले अपराधिक इतिहास के व्यक्ति नें आखिर हमला क्यों किया। यह रहस्य जांच का अहम हिस्सा है। घाट के प्रवेश द्वार पर राजस्व कर्मचारी को छोड़कर एक हीं चेहरे रोज देखें जा सकते हैं। यह भी रहस्य के गर्भ में है कि ये रोज दिखने वाले चेहरे व राजस्व कर्मचारी के बीच क्या संबंध है।