अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर से चकपहार जाने वाली सड़क के सलेमपुर-दिघरुआ सिमान के करीब (ईतवार हाट) पर भयंकर सड़क हादसा में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी।
स्थानीय लोगो का कहना है कि सभी लोग तेज रफ्तार से एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे और अचानक अनियंत्रित होने के कारण सड़क दुर्घटना हो गई जिससे तीन यूवक गंभीर रूप से घायल है।
घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बताया जा रहा है।
सभी युवक हरिशंकरपुर बघौनी का बताया जाता है।
एक कि हालात काफी गंभीर बताया जा रहा मौके पर खबर लिखे जाने तक प्रसासन की कोई भी व्यक्ति मौजद नही।पुलिस को सूचना दी गई है ।अभी तक घायल व्यक्ति की पूर्ण जानकारी नही हुई है पुलिस जांच के बाद ही विशेष जानकारी मिल पाएगी।