SAMASTIPUR: इन दिनों जिले में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला शहर के पॉश एरिया कहे जाने वाले काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास की है. जहां अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार रिंकू चौधरी अपने घर के बरामदे पर सोमवार रात करीब 10 बजे बैठा था. जिस दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया. औऱ हत्या के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से निकल गए. रिंकू चौधरी को 15 से ज्यादा गोली लगी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि रिंकू की माँ सुबोध चौधरी पुलिस विभाग में सिपाही है और वह फिलहाल समस्तीपुर मंडल कारा में पदस्थापित है. वहीं हत्या की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि ठेकेदारी की अदावत में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है।अपराधियों के भागने के सभी संभावित रास्तो को सील कर गस्ती पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है