समस्तीपुर: (अमरदीप नारायण प्रसाद) समस्तीपुर जिले में एनएच 28 पर गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर से 32 प्रवासियों को लेकर बस कटिहार जा रही थी। उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौक के पास बस की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में बस ड्राइवर और एक श्रमिक की मौत हो गई। 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। घायलों को डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है।
सभी श्रमिक कटिहार जिले के हैं। वे बुधवार रात मुंबई से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर उतरे थे। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई बस से कटिहार जा रहे थे इसी दौरान शंकरपुर के पास सामने से आ रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई। मृतक बस ड्राइवर का नाम तरुण कुमार झा है। वह मधुबनी जिला का रहने वाला था। हादसे में मारे गए श्रमिक का नाम मोहम्मद मजीद है। वह कटिहार के बस बंदा गांव का रहने वाला था। मजीद मुंबई में राजमिस्त्री का काम करता था।