अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र में सैदपुर गांव महादलित बस्ती बाजार समिति के समीप लोगों ने रोड जाम करते हुए सीओ अभय पद दास को ग्रामीणों ने बनाया बंधक सूत्रों की माने तो अतिक्रमण मुक्त कराने सैदपुर पंचायत के वार्ड 3 निवासी शंभू दास का मकान तोरबा रहे थे कि ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान सीओ अभय पद दास को 6 घंटे तक बंधक बनाया लोगों का बताना था कि महादलित शंभू दास को बेघर कर दिया गया वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना था
कि जब तक वह महादलितों का घर नहीं बनेगा तब तक सीओ बंधक बने रहेंगे वही मौके पर पहुंची चकमेहसी थाना की पुलिस कल्याणपुर थाना की पुलिस एवं पूसा थाना की पुलिस एवं पुलिस लाइन से पहुंचे अतिरिक्त बल भी मौजूद थे लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रही थी इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अभय पद दास ने बताया कि एसडीओ के दिशा निर्देश पर मैं मुक्त कराने आया था जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सीआई सतनारायण पांडे के साथ मारपीट कर जख्मी कर दीया।ग्रामीणों के द्वारा पुलिस जीप का हवा निकाल कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग की गई वही धक्का-मुक्की भी की गई वहीं ग्रामीणों के द्वारा सैदपुर हार्ट के समीप रोड जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे सीओ के द्वारा आश्वासन दी गई अभी तत्काल टूटे हुए घर पर पन्नी देने का एवं कर्मचारी के द्वारा जायजा ली जा रही लोगों का कहना था बिना नोटिस यह मकान अतिक्रमण मुक्त कराया गया यह गरीब बेसहारा हो चुका अब कहां रहेगा यह कह रहे थे स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे थे।पूर्व से नंदकिशोर चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी से विवाद न्यायालय में चल रहा था लोगों का कहना है की जब तक घर नहीं बन पाएगा कब तक अतिक्रमण मुक्त कर घर तोड़ दिया गया जब तक यह महादलित का घर नहीं बनेगा तब तक बंधक बनाए रहेंगे।दिन के 12 बजे से शाम के सात बजे तक सीओ को बंधक बना कर रक्खा हुआ है।कब छूटेगा पता नही।