SAMASTIPUR: ( अमरदीप नारायण प्रसाद) समस्तीपुर प्लस टू हाई स्कूल जितवारपुर, समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 अंक प्राप्त कर 2nd टॉप किया हैं।
दुर्गेश ने बताया कि उसने स्कूल की पढ़ाई के साथ ही कोचिंग की भी मदद ली थी. रोज कम से कम वह चार से पांच घंटे स्वाध्याय करता था. कई टेस्ट क्लास भी ज्वाइन किए थे.
बिहार बोर्ड के सेकेंड टॉपर दुर्गेश के पिता जय किशोर सिंह खांटी किसान हैं और उन्होंने बताया कि ये उनके बेटे की मेहनत का फल ही है. दुर्गेश अपने चार भाई बहन में सबसे छोटा है. सबसे बड़ी दो बहन दीपक माला और दिव्या भारती है. बड़ी बहन दीपक माला की शादी हो चुकी है, जबकि दिव्या भारती बीए पार्ट वन की छात्रा है. दुर्गेश से बड़ा भाई जितेश कुमार है जो इंटर में पढ़ता है.
पिता कहते हैं कि किसान परिवार का होने के कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है. आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए भी उन्होंने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं की.
वे अफसोस जताते हुए कहते हैं कि उनका बेटा नेशनल स्कॉलरशिप के लिए भी चयनित हुआ था,इसका दुख है।