पटना: राज्य सरकार ने अनलॉक-3 की घोषणा पूरे सूबे में 6 सितंबर तक कर दी है. इसके तहत सचिवालय और अन्य सभी मुख्यालय खुले रहेंगे, लेकिन इनमें रोजाना पहले की तरह आधे की संख्या में ही कर्मियों के आने की अनुमति रहेगी. परंतु किसी भी सचिवालय में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.
अगर किसी बाहरी व्यक्ति को किसी अधिकारी या पदाधिकारी से मिलना है, तो उन्हें पहले संबंधित अधिकारी से उस व्यक्ति को बात करानी होगी या अनुमति दिलानी होगी. तभी उसका सचिवालय में प्रवेश मिल पायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है
इसमें यह कहा गया है कि मुख्य सचिवालय, विकास भवन, विश्वेश्वरैया भवन, टेक्नोलॉजी भवन, सूचना भवन, सरदार पटेल भवन समेत सभी सचिवालय भवनों में सामान्य आगंतुकों के लिए प्रवेश पास नहीं बनाया जायेगा.