जगदीशपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेतमपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय(शिवाला) के शिक्षक शिवशंकर प्रसाद की तबीयत खराब होने से दो दिन पहले मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मृतक शिक्षक के गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। जिला अध्यक्ष पंकज कुमार मंटू ने बताया कि सरकार की शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग फेल हो गया है। विभागों की लचर ब्यवस्था से कोरोना जैसी महामारी से अत्यधिक लोगों की मृत्यु साधारण बिमारी से हो रही है। स्वर्गीय शिवशंकर प्रसाद को चार माह से वेतन नही मिला था, तबियत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में इलाज भी नही हो पाया व उनकी मृत्यु हो गई। शिक्षक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दो पुत्र विकास कुमार,आकाश राज व एक पुत्री निधि कुमारी है। संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर संकुल स्तरीय शिक्षकों के तरफ से उनके परिवार को सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। संघ सरकार से मुआवजा की चार लाख रुपये की राशि व अनुकंपा की नौकरी देने की मांग किया। प्रतिनिधिमण्डल में सचिव जयप्रकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,महासचिव सह् प्रवक्ता चन्द्रदेव कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, संकुल समन्वयक संजय कुमार, शिक्षक मनोज कुमार,धुलेन्द्र कुमार,चक्रवर्ती प्रसाद ,नारायण ठाकुर, उमेश कुमार,धनन्जय कुमार पाठक,संजय कुमार राम व अन्य।