डीडीसी, एएसडीएम, बीडीओ व सीओ ने एक दर्जन फलदार वृक्ष लगाकर संरक्षण का लिया संकल्प
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय परिक्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रशासनिक अफसरों ने शनिवार को पौधारोपण किया। मौके पर भोजपुर, डीडीसी हरि नारायण पासवान, जगदीशपुर एएसडीएम योगेन्द्र कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ जयराम प्रसाद सिंह, मनरेगा पीओ, मोहम्मद खालिफ़ आदि शामिल होकर एक दर्जन फलदार वृक्ष लगाकर उसे संरक्षण का संकल्प लिया। इसके पश्चात डीडीसी, एएसडीएम, बीडीओ व सीओ ने कहा कि अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय परिक्षेत्र में फलदार वृक्ष लगाया गया है। वही, मौके पर अफसरों ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी लोगों को अधिक-से-अधिक पौधा लगाने व पौधों का संरक्षण के लिए हम सभी लोगों को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित हो। साथ ही, कहा कि जब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तब तक प्राणियों की सुरक्षित रहने की बात कतई सही नहीं है। इसलिए सभी लोगों को पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए हरियाली लाना आवश्यक है।
गैस गोदाम परिसर में किया पौधारोपण
जगदीशपुर: इधर, विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को भारती इंटरप्राइजेज द्वारा नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित भारत गैस गोदाम परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में पटना भारत पेट्रोलियम ज़ोन के टेरिटोरी मैनेजर अरुण सोनवानी, भोजपुर सेलर ऑफिसर नीतीश कुमार, प्रोपराइटर सुनील कुमार व वार्ड पार्षद शशि कमल आदि शामिल होकर पौधारोपण किया। पौधारोपण के पश्चात कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना अतिआवश्यक है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है।