PATNA : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मुंगेर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत की सुरक्षा में सेंध का पूरा मामला बताया जा रहा है।
विक्रांत पोत के हाई सिक्योरिटी स्थान से संवेदनशील डेटा से संबंधित चार हार्डडिस्क और उपकरण की चोरी हुई थी, जिसकी जांच एनआईए को दी गई थी।
गिरफ्तार व्यक्ति पोर्ट पर पेंटिंग का काम करता था। केरल पुलिस ने सीएसएल महाप्रबंधक द्वारा कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से चोरी के बारे में दायर एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था जिसे बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था।