रिपोर्ट सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने नए साल पर वृक्षारोपण कर नए साल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पेड़ों से ही हमारा जीवन है। पेड़ पर्यावरण को शुद्धता प्रदान करते है। हमें हमारे जीवन में हजारों वृक्ष लगाने चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण संरक्षण की है, इसलिए साल की शुरुआत इसी काम से होनी चाहिए। इस दौरान विधायक की स्थानीय आवास पर विधायक को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए लोगों की दिन भर आना-जाना लगा रहा। साथ ही लोगों ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इसके पहले विधायक ने जगदीशपुर विधानसभावासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। यह वर्ष सभी के लिए विकास और बुलंदियों का नया सवेरा लेकर आए। सभी के परिवारों में सुख-शांति का वास हो। विधायक ने नगर पंचायत, जगदीशपुर को नगर परिषद बनाने के सवाल पर कहा कि हमारी नगर विकास के अधिकारियों से बात हुई है व नपं के प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव से इस संबंध में लगातार हमारी संपर्क बनी हुई है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह हरिगांव पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अजय यादव ने भी पंचायत वासियों को नववर्ष की बधाई दी।