जगदीशपुर। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत जगदीशपुर, अनुमंडल परिसर स्थित अधिवक्ता भवन बनेगा। आठ लाख 56 हजार की लागत से भवन का निर्माण होगा। रविवार को निर्माण कार्यों को लेकर स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने भूमिपूजन व शिलान्यास किया। जिसका अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। संचालन सचिव योगेंद्र प्रताप सिंह व बृंदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
वैदिक रीति से शिलान्यास के पश्चात विधायक लोहिया ने कहा कि आजादी कि लड़ाई से लेकर वंचित, शोषत व गरीबों को उनका अधिकार व न्याय दिलाने में अधिवक्ता समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मेरी कई पीढियां इसी समाज का हिस्सा हैं। ऐसे में अधिवक्ता भवन का निर्माण कराकर नैतिक दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। साथ ही भवन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से भवन सुसज्जित होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, अभय कुमार सिंह,अस्वनी कुमार सिंह, धर्मेश कुमार सिंह,सरवन कुमार सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,जाहिद हुसैन,विजय कुमार राम व अन्य।